
कोरिया बैकुंठपुर। कोरिया जिले में प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी के आह्वान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ कर्मचारी संघ कोरिया अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं।
कोरिया जिले के समस्त सी एच ओ कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से ग्रामीण क्षेत्र में जिन मरीजों को प्राथमिक उपचार मिल जाता था अब उन मरीजों को भी उपचार के लिए जिला अस्पताल में आना मजबूरी हो जायेगी और पहले से क्षमता से ज्यादा मरीजों के उपचार को ले और अपनी लचर व्यवस्था के लिए सुर्खियों में रहने वाले कोरिया जिले के जिला अस्पताल प्रबंधन को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आप को बता दे की स्वास्थ कर्मचारियों के द्वारा तीन सूत्रीय मांगों में पहली मांग कार्य आधारित वेतन प्रत्येक माह के 15 तारीख तक मिल जाने की मांग की गई है। दूसरी मांग में महिला एसएचओ को सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखते हुए निज निवास से 25 किलो मीटर के अंदर ही पोस्टिग दिया जाए। संघ के द्वारा तीसरी और अंतिम मांग कांकेर जिले के सी एच ओ प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा को बहाली किया जाए ।