
कोरबा। जिले के कटघोरा वन मंडल के एतमा नगर व केंदई रेंज में सक्रिय हाथियों के दल में से 12 हाथियों का एक दल बीति रात अलग होकर जटगा रेंज अंतर्गत तेंदूबदार पहुंच गए हाथियों के इस दल को आज सुबह ग्रामीणों ने यहां के जंगल में वितरण करते हुए देखा । और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिसपर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचकर हाथियों की निगरानी में जुट गया है। आसपास के गांवों में मुनादी कराने के साथ ही ग्रामीणों को सतर्क करने का काम शुरू कर दिया गया है। कल सुबह हाथियो के दल को गुरसिया जटगा मार्ग पर सडक़ पार करते हुए देखा गया था। बताया जाता है कि जटगा पहुंचे हाथियों के झुंड के इसी दल के होने की संभावना है। हाथियों ने फिलहाल यहां कोई बढ़ा नुकसान नही पहुंचाया है। लेकिन हाथियों के उत्पात के संभावना बनी हुई है। सो वन अमला सतर्क हो गया है। उधर केंदई रेंज के कापानवापारा व लालपुर क्षेत्र में हाथियों के दो झुंड घूम रहे है। वहीं एतमा नगर के पचरा क्षेत्र में डेढ़ दर्जन हाथियों की सक्रियता बनी हुए है। हाथियों का दल इन क्षेत्रों में काफी दिनों से जमा हुआ है। लेकिन कोई बड़ा नुकसान नही पहुंचा रहा है। हाथी जंगल ही जगंल ही घूम रहे है। बीच बीच में एनएच पर पहुंचकर आवागमन को बाधित कर देता है।
ा