
मुजफ्फरपुर 19 अप्रैल। मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधी के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुआ है। सोना लूटकांड के मुख्य आरोपी और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में आरोपी अनुपम झा के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपी को घेरकर दबोच लिया है। मामला फकुली थाना क्षेत्र के फकुली गांव की है। आरोपी अनुपम झा सदर थाना क्षेत्र में 51 लाख के आभूषण लूटकांड का आरोपी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उसके पीछे लगी हुई थी। फरार आरोपी को पुलिस जम्मू- कश्मीर से गिरफ्तार कर ला रही थी, तभी बीच रास्ते में उसने भागने का प्रयास किया। यह घटना मुजफ्फरपुर-पटना एनएच 77 के फकुली इलाके में हुई है। अनुपम झा को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है।