बलरामपुर। रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के जर्जर स्थिति को लेकर चिंतित एवं आक्रोशित नगर के युवा राहुल जीत सिंह अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारत माता चौक के समीप अनिश्चितकालीन अनशन में दोपहर 12 बजे से बैठ गए। अनशन में बैठने के पूर्व से ही व्यापक समर्थन क्षेत्रवासियों का राहुल जीत को मिल रहा है। सभी ने एक स्वर में कहा कि राहुल जीत सिंह मांग जायज है। राष्ट्रीय राज्य मार्ग के अधिकारियों को इसमें तत्काल संज्ञान लेना जाना चाहिए। गौरतलब है की राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की अत्यंत के जर्जर स्थिति लंबे समय से है परंतु इसके मरम्मत में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के द्वारा कोई दिलचस्पी नहीं दिखलाई जा रही है।दिन प्रतिदिन राष्ट्रीय राज्य मार्ग की स्थिति और बदतर होते जा रही है। करीब करीब प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है अब तक कई लोगों की मौत भी हो चुकी है परंतु उसके बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों के अकर्मण्य रवैया से पूरे क्षेत्रवासीयो में व्यापक आक्रोश है। नगर के युवा राहुल जीत सिंह के द्वारा अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मां महामाया मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात भारत समाचार चौक के समीप धरना स्थल में राष्ट्रीय गान के बाद अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गए। राहुल जीत सिंह का कहना है कि जब तक मांग नहीं मानी जाती है तब तक अनशन इसी प्रकार जारी रहेगा। दोपहर 12 राहुल जीत सिंह के धरना पर बैठने के के पश्चात लगातार लोगों का पहुंचकर समर्थन देना जारी है। दोपहर 12 से देर शाम तक सैकड़ो लोग अनशन का समर्थन करने पहुंच चुके हैं राहुल जीत सिंह ने बताया कि धरना में बैठने के बाद लगातार लोगों का आना जारी है ।