
नईदिल्ली, 2७ अगस्त ।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए अलकायदा के 11 आतंकियों की निशानदेही पर झारखंड के अलग अलग जगहों से अभी और अवैध हथियार बरामद हो सकता है। सेल को शक है की उनके प्रकिश्षण के लिए बड़ी संख्या में हथियार खरीदे गए थे जिसे झारखंड के जंगलों में छिपाकर रखा गया है। सेल सूत्रों की मानें तो इनसे पूछताछ के आधार पर कुछ और आतंकी गिरफ्तार किए जा सकते हैं। जांच से यह पता चला है की अब्दुल रहमान कटकी अलकायदा के जिस पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था, डॉक्टर इश्तियाक अहमद उसके संपर्क में नहीं था। यह पाकिस्तान के किसी अन्य हैंडलर के संपर्क में था। दोनों के हैंडलरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इस मॉड्यूल में अलीगढ़ के एक डॉक्टर के मास्टर माइंड के तौर पर शामिल होने की बात आ रही है पर इसका कोई साक्ष्य न मिल पाने के कारण जांच एजेंसी विवश है। उसे पूछताछ करने के बाद छोडऩा पड़ गया। वह अक्सर झरखंड में दो डॉक्टर इश्तियाक से मिलने जाता था और तब आमने-सामने बैठकर साजिश रचता था। तमाम चालाकी करने के कारण जांच एजेंसी को अलीगढ़ के डॉक्टर के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिल पाया। आतंकियों को 10 दिन की रिमांड पर लेकर सभी केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही है।