
कोरबा। जिले में 2 स्थानों पर जहरीले पदार्थ का सेवन करने से 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग कायम कर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरदीबाजार निवासी 22 वर्षीय कृष्ण कुमार पिता ननकीराम मरावी ने अज्ञात कारणों से जहर सेवन कर लिया। इसी तरह करतला थाना के सार्दुक्ला के 20 वर्षीय आदिवासी युवक की मौत हो गई। परिजनों ने जहर सेवन के बारे में पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही की।