कोरिया बैकुंठपुर। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा की।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि सभी जिला अधिकारी को अपने कार्यालय परिसर की सफाई के दिए शक्त निर्देश। जिला अधिकारी बेवजह कार्यकाल से बाहर न जाएं सूचना देकर ही बाहर जाएं साथ ही लोगों द्वारा किए गए आवेदनों के जल्द से जल्द निपटारा करने को कहा।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से जाति-निवास प्रमाण पत्र के संबंध में कलेक्टर ने जानकारी ली। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रो में आने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र समय पर देने एवं दस्तावेज की कमी होने पर उनके पालको से सम्पर्क कर प्रमाण पत्र बनाने के साथआंगनबाडियों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
जन्म प्रमाण पत्र में लाए तेजी
जन्म प्रमाण पत्र में तेजी लाए ताकि आधार कार्ड बनाने से संबंधित समस्या दूर हो। रिव्यू करके पूरे फोकस के साथ अपना प्रोग्रेस रिपोर्ट डाले, संबंधित विभाग को निर्देशित किया।
जल-जीवन मिशन को तेजी से करें पूर्ण
जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को लक्ष्य के अनुरूप समय पर कार्य करने हेतु कड़े निर्देश दिये है। ताकि गर्मी में पानी की समस्या न हो।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि जिला एवं विकासखण्ड मुख्यालय में नही रहने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वे मुख्यालय में नियमित रूप से रहें साथ ही समय पर कार्यालय पहुंचे ताकि आम लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना करना न पड़ें। समय सीमा बैठक में कलेक्टर में वाटर कंजर्वेशन को ध्यान में रख सभी सरकारी भवनों को वाटर हार्वेस्टिन सुनिश्चित करने का निर्देश दिए।
जिले में विश्वकर्मा योजना 8965 लक्ष्य को लेकर चल रहे है अब तक 12604 आवेदन रजिस्टर हुए है जिसमें 10793 ग्राम पंचायतों द्वारा अनुमोदित किए गए है जिसमें से जिला स्तरीय समिति द्वारा 10606 राज्य को भेजा गया है जिसमें से 1812 स्वीकृत हुए है।
प्रकृति सौन्दर्य से भरपूर कोरिया जिले को स्वच्छ बनाना हमारी जिम्मेदारी है, जिले के टूरिज्म प्लेस को स्वच्छ करने और उसके सुरक्षा के लिए फारेस्ट और पुलिस विभाग को दी जिम्मेदारी। गौरघाट, रामघाट और झुमका बोट के स्वच्छता के लिए वहां डस्टबीन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ हि संबंधित सभी जिला अधिकारियों को 26 जनवरी की तैयारी शुरू करने के दिए निर्देश।
आज जनदर्शन में विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर 20 आवेदकों ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन दी। सभी आवेदनों को तत्काल सम्बंधित अधिकारियों परीक्षण कर समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के लिए प्रेषित किए।