कोरिया बैकुंठपुर। गत दिवस शासकीय प्राथमिक शाला फाटपानी, संकुल केंद्र सारा में जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गुप्ता ने विद्यालय की छात्रा कुमारी साक्षी का केक काटकर हर्षोउल्लास के साथ जन्मदिन मनाया। बच्चो के साथ बहुत ही सहज एवं सरल भाव से मिले, जिससे बच्चों में खुशी व्याप्त हुई । जिससे छात्रा के द्वारा भी जिला शिक्षा अधिकारी को केक खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किये एवं बच्चों ने जिला शिक्षा अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर बच्चों ने बैंड बाजे गज के साथ एवं पुष्पगुच्छ देते शिक्षा अधिकारी का वेलकम किया । शिक्षा अधिकारी ने बड़े ही सरल भाव से बच्चों मिले। इस कम कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना करते हुए प्रारंभ किया गया साथ ही न्योता भोजन का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम रंगारंग प्रस्तुत दी गई। बच्चों की प्रस्तुति पर शिक्षा अधिकारी एवं अतिथि गणों ने पुरुषकृत भी किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा बच्चों को शुभस्नेह एवं आशीर्वाद वचन प्रदान किए गए एवं गुप्ता ने बच्चों को जीवन में आगे बढऩे हेतु प्रोत्साहित किया। अतिथि भोजन कराया गया जिससे बच्चों में हर्ष व्याप्त था। इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य श्रीमती रेखा यादव के द्वारा बच्चों को आशीर्वाद देते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं साथ ही संस्था के प्रधान पाठक अशोक लोधी ने सभी अतिथियो एवं सभी सहयोगी का हृदय सेआभार व्यक्त कियाकाएवं ष्टड्डष् सारा के सुख लाल राजवाड़े, ग्राम पंचायत गदबदी की सरपंच श्रीमती सुशीला सिंह श्याम, वकील साहब लल्लू राम रवि , भूषण ,प्रेम नारायण राय, परदेशी, श्रीमती शीतल खरे, श्रीमती शिल्पी एवं संकुल सारा ्र+क्च के शिक्षक शिक्षिकाएं,साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि गण ,एसएमसी सदस्य, पालकगण सफाई कर्मी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।