जेवर चोरी करने वाले दो आरोपियों सहित खरीददार पकड़ा गया

पामगढ़। घर में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपियों व चोरी के सामान की खरीददारी करने वाले आरोपियों को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी छट कुमार कश्यप निवासी मदनपुर थाना पामगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 28 सितंबर को घर के आलमारी में रखे सोने का पत्तीदार माला एवं एक नग चांदी का करधन कीमती 47000 रुपए को संदेही संगीता बाई एवं अन्य चोर द्वारा चोरी कर ले गए हैं। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पामगढ़ में धारा 331-3 305, 317-2, 61-2 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने संदेही संगीता बाई को चोरी के संबंध में पूछताछ किया जो अपने भाई भैरव सिंह व अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी करना और पकरिया के पवन कुमार सोनी के पास 19600 रुपए में बेचना बताए। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए 5 पत्ती वाला सोने का मंगलसूत्र, चांदी का करधन 14 तोला, नगदी रकम 6000 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया गया। आरोपी जेल दाखिल आरोपियों में संगीता बाई क्षत्रिय निवासी मदनपुर, भैरो सिंह उर्फभैरव सिंह चौहान निवासी बोड़सरा चौकी नैला एवं पवन कुमार सोनी निवासी जेवरा हाल मुकाम पकरिया थाना मुलमुला खरीददार के विरुद्ध अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाए जाने से रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण में शामिल एक नाबालिग लकड़ी को किशोर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा, एएसआई सरोज पाटले, प्रधान आरक्षक बलमती यादव, आर. श्याम सरोज ओग्रे, भुनेश्वर साहू, दीपक कश्यप एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

RO No. 13467/10