जैजैपुर विधानसभा में भाजपा के अनेक दावेदार सक्रिय

िजला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया का नाम सबसे आगे
सीताराम नायक
जांजगीर चांपा। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा जैजैपुर विधानसभा की दावेदारी बड़ी प्रबलता से की जा रही है यहां छोटे-बड़े सभी नेता टिकट पाने की उम्मीद से क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं तथा आम जनों से टिकट मिलने की स्थिति पर सहयोग करने की अपील कर रहे हैं। यह विधानसभा भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए एक तरह से चुनौती पूर्ण सीट है। इस बार भाजपा के वरिष्ट नेताओं द्वारा इस सीट को हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगाए जाने की बात कही जा रही है ताकि किसी तरह से प्रदेश में कांग्रेस सरकार के स्थान पर भाजपा की सरकार बनाई जा सके। जैजैपुर विधानसभा में भाजपा से टिकट मांगने वालों में प्रथम नाम है जिला पंचायत के सभापति गगन जयपुरिया वही भाजपा के सक्ति जिले के प्रथम अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के अलावा सुरेश साहू एवं छोटेलाल भारद्वाज के साथ गोपी सिंह ठाकुर का नाम दावेदारों में लिया जा रहा है। इसमें केवल दो नाम गगन जयपुरिया एवं कृष्णकांत चंद्रा क्षेत्र के बड़े चेहरे हैं जिन्हे टिकट मिलने का उम्मीद जनता अधिक जाता रही है । जैजैपुर विधानसभा में बसपा के पूर्व विधायक लालसाय खूंटे को हाई कोर्ट द्वारा अपात्र घोषित किए जाने के बाद उपचुनाव में निर्मल सिंह को भाजपा से विधायक बनने का मौका मिला था किंतु उसके बाद यहां कांग्रेस एवं बसपा का लगातार कब्जा है और इस सीट को अब लगभग बसपा के लिए सुरक्षित माना जा रहा है । परंतु इस चुनौती को इस बार भाजपा के नेताओं द्वारा स्वीकारते हुए इसे हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है और पुरी ताकत के साथ इस बार भाजपा जैजैपुर विधानसभा को लडऩे की तैयारी कर रही है । भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख दावेदार गगन जयपुरिया जिस दिन से जिला पंचायत का चुनाव जीते हैं तब से लेकर आज तक वह क्षेत्र में पूरी तरह से सक्रिय है विकास कार्यों के क्रियान्वयन को लेकर वह पूरी तरह से सजग दिखाई देते है,तो संगठनात्मक दृष्टि से भी वह पूरी तरह से भाजपा की मजबूती के लिए कार्य करते चले आ रहे हैं यही कारण है कि सत्ता या संगठन दोनों स्थिति में कार्यकर्ता उनसे काफी खुश है तथा एक नेता के रूप में पसंद करते हैं। भाजपा में कई चेहरे इस क्षेत्र से होने के बाद भी गगन जयपुरिया ने अपनी जनसेवा के कार्यों से लोगों में अपना नाम कमाया है । विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ-साथ के महिला बाल विकास समूह, शिक्षक संघ, कर्मचारी संगठन एवं ग्रामीण महिलाओं एव मतदाताओं को वह जोडऩे का काम करते चले आ रहे हैं। गगन जयपुरिया न केवल अपने निर्वाचित क्षेत्र से बल्कि पूरे विधानसभा के क्षेत्र में लोगों से जुडऩे का कार्य कर रहे हैं यही कहा कारण है कि आज गगन जयपुरिया भाजपा के शीर्ष दावेदारों में गिने जा रहे हैं । भाजपा से टिकट के दावेदारों में दूसरा नाम भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा का नाम लिया जा रहा है जो संगठनात्मक दृष्टि से भाजपा में लंबे समय से सक्रिय है स्व. लखीराम अग्रवाल के के कृपा पात्र में गिने जाने वाले कृष्ण चंद्रा जनता में पुराने चेहरों में से एक है जिनकी दावेदारी प्रबल मानी जा रही है। यहां तीसरे दावेदार के रूप में सुरेश साहू का नाम लिया जा रहा है सुरेश साहू जैजैपुर क्षेत्र में एक सक्रिय भाजपा नेता के रूप में जाने जाते हैं जो ग्रामीण क्षेत्र से उनका विशेष जुड़ाव है लंबे समय से भाजपा से जुड़े सुरेश साहू इस बार अपने साहू बाहुल्य मतदाताओं के बल पर तथा भाजपा के सांकनात्मक कार्य प्रणाली के भरोसे टिकट मांग रहे हैं जो चुनाव जीतने का उम्मीद लग रहे हैं। वही अनुसूचित जाति के वरिष्ठ भाजपा नेता छोटेलाल भारद्वाज इस क्षेत्र में लंबे समय से भाजपा में सक्रिय है जो पार्टी के छोटे बड़े कार्यक्रमों में प्रारंभ से ही सक्रिय भूमिका निभाते हुए रचनात्मक कार्यों के लिए हमेशा गिने जाते हैं । जैजैपुर विधानसभा अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है इसलिए छोटेलाल भारद्वाज की दावेदारी भाजपा में अहम मानी जा रही है। दावेदारों की सूची में एक नाम गोपी सिंह ठाकुर का भी नाम लिया जा रहा है जो सरकारी कर्मचारी रहे हैं तथा सेवानिवृत्ति के बाद भाजपा से टिकट की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता जय शुक्ला का नाम भी प्रमुखता से है जो इस क्षेत्र में भाजपा की जड़ को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है तथा अपने जीवन में भाजपा की संगठनात्मक ढांचा को मजबूती देते रहे हैं। बहरहाल इन दावेदारों में भाजपा किन नाम पर विचार करती है,किसे टिकट देती है यह तो समय पर ही पता चलेगा परंतु आज के चुनावी माहौल में जैजैपुर विधानसभा से भाजपा के लिए गगन जयपुरिया का नाम सबसे उचित जान पड़ता है,क्योंकि गगन जयपुरिया जात-पात के आधार पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर भाजपा में जाने जाते हैं।

RO No. 13467/10