धनबाद। झारखंड के युवा हताश हैं। रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। झारखंड की अस्मिता के लिए यह लड़ाई है। इस विधानसभा में 5 साल के लिए ऐसी सरकार को चुने, जो विकसित झारखंड बनने के लिए कम करें। यह बातें लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के केंद्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहीं। चिराग पासवान जन आक्रोश रैली के तहत धनबाद के कोयला नगर के नेहरू परिसर में सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि झारखंड में पिछले 5 साल की सरकार ने सात पीढ़ी के लिए भ्रष्टाचार करके लूट कर लिया है। चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान हमेशा गरीब पिछड़े के लिए आवाज उठाते रहे। जब वह दूरसंचार मंत्री थे, तब उन्होंने ऐसी योजना बनाई की हर लोगों तक इंटरनेट सेवा पहुंचे। आज आपके हाथों में जो मोबाइल है, जिसकी तस्वीर आप खींच रहे हैं, वह मेरे पिता की देन है।