
जमशेदपुर, 0९ अक्टूबर । लोकसभा स्तरीय समन्वय समिति की बैठक रविवार को भालूबासा स्थित होटल मिष्टी इन में हुई, जिसमें जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र की संयोजक रमा खलखो, मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी शामिल थे। बैठक को संबोधित करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि सभी कांग्रेसी एकजुट होकर संगठन के प्रति कार्य करें। सभी कांग्रेसी मनभेद भुलाकर राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के सर्वस्व न्योछावर करने के लिए तैयार रहें। बूथों का मैनेजमेंट करें, आम जनता से जुड़ें, उनकी समस्याओं के प्रति रुचि दिखाएं। रमा खलखो ने कहा कि जिले के सभी 18 प्रखंड कमेटियों का सत्यापन करने की जिम्मेदारी विधानसभा प्रभारी को दी गई है। जिला कांग्रेस के सभी मंडल कमेटी के पदाधिकारी का मनोनयन व सत्यापन भी विधानसभा प्रभारी व प्रखंड प्रभारी को दिया गया है। बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि सभी विधानसभा प्रभारी कार्यकर्ताओं के घर पर रात्रि विश्राम करें। जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में रामाश्रय प्रसाद, अशोक चौधरीख् राकेश्वर पांडेय, रियाजुद्दीन खान सहित समन्वय समिति के 45 सदस्य शामिल थे।