रांची, ३१ अगस्त । झारखंड में बुधवार को एकाएक बिजली संकट गहरा गया। इसकी वजह बिजली उत्पादक संयंत्रों से कम उत्पादन मिलना है। स्थिति इस कदर विकट है कि महत्वपूर्ण शहरों समेत राजधानी रांची में भी लोड शेडिंग कर आपूर्ति की जा रही है।ज्यादातर परेशानी पीक ऑवर यानि रात में हो रही है। बिजली की आपूर्ति मांग के मुताबिक नहीं हो पा रही है। बिजली वितरण निगम के अधिकारियों ने बताया कि एनटीपीसी के हर्लीपल्ली प्लांट से बिजली उत्पादन ठप है।यहां से राज्य को 130 मेगावाट बिजली मिलती थी। राज्य के सबसे बड़े विद्युत उत्पादक संयंत्र तेनुघाट विद्युत निगम की दूसरी यूनिट का भी बुधवार को ट्यूब लिकेज हो गया, जिसके कारण इस प्लांट का भी उत्पादन ठप हो गया है।पहली यूनिट मरम्मत की वजह से पहले से ही बंद है। इससे 160 मेगावट बिजली की उपलब्धता कम हो गई है। सेंट्रल पूल से राज्य को 1000 मेगावाट बिजली मिलती थी। इसके मुकाबले सिर्फ 700 मेगावाट बिजली मिल रही है।विकट स्थिति में सिकिदरी हाइडेल से उत्पादन लिया जा रहा है। हालांकि, प्लांट को अबाधित तौर पर चलाने के लिए रुक्का डैम में पानी का भंडारण नहीं है।राज्य में डीवीसी कमांड एरिया के सात जिलों को छोड़कर 1300 से 1500 मेगावाट बिजली की मांग है। इसके मुकाबले केवल 900 से 1000 मेगावाट तक की उपलब्धता है। इसके कारण 400 से लेकर 600 मेगावाट तक बिजली की लोड शेडिंग कर आपूर्ति हो रही है।टीवीएनएल की एक यूनिट को एक सितंबर से आरंभ करने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरी यूनिट से तीन सितंबर से उत्पादन मिलने की संभावना है। इसके बाद पर्याप्त बिजली उपलब्ध रहेगी। बॉक्स ऑफिस पर जारी ड्रीम गर्ल 2 का धमाल, छठे दिन कमाई में आया बंपर उछाल नई दिल्ली। निर्देशक राज शांडिल्य की ड्रीम गर्ल 2 का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ये कॉमेडी फिल्म सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है। ऑडियंस की ओर से ड्रीम गर्ल 2 को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है,जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है। इस बीच आयुष्मान की ड्रीम गर्ल 2 के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आए हैं,जिनमें बंपर उछाल दर्ज किया गया है। बीते 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ड्रीम गर्ल 2 हर दिन शानदार प्रदर्शन कर रही है। रक्षा बंधन के हॉलिडे के अवसर का आयुष्मान खुराना की फिल्म ने जमकर फायदा उठाया है। गौर करें ड्रीम गर्ल 2 के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आंकड़े की तरफ तो सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक इस फिल्म ने 7 से 8 करोड़ के बीच में कारोबार किया है।रिलीज के छठे दिन ड्रीम गर्ल 2 के कमाई के इस आंकड़े से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि आयुष्मान खुराना के फिल्मी करियर की एक और हिट फिल्म आने वाली है। साल 2019 में आई ड्रीम गर्ल की तरह इसका सीक्वल ड्रीम गर्ल 2 भी दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब रहा है।ओपनिंग वीकेंड पर 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली ड्रीम गर्ल 2 ने बीते दिनों में भी कमाल का कलेक्शन किया है। पिछले तीन दिनों में ड्रीम गर्ल 2 ने क्रमश: सोमवार को 5.42, मंगलवार को 5.87 और बुधवार को अब तक 7-8 करोड़ की कमाई कर ली है, जो कुल मिलाकर 19-20 करोड़ से ज्यादा है। इसके हिसाब से आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की इस मूवी का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6 दिन में 59-60 करोड़ के बीच हो गया है। जोकि काफी शानदार माना जा रहा है।