रांची 01 अगस्त। झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे 18 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के इन विधायकों को दो अगस्त दोपहर दो बजे तक के लिए निलंबित किया। स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने इन विधायकों को सदन के अनुरूप आचरण नहीं करने, सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने और अवमानना के आरोपों में निलंबित किया है।