
पटना । केंद्रीय मंत्री व कूच बिहार से भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि टीएमसी जब तक रहेगी तब तक हिंसा होगी। टीएमसी को पता है कि बहुत से जगहों पर वे बुरी तरह हारने वाले हैं। इसलिए उन सब जगहों पर टीएमसी के गुंडो द्वारा हिंसा हो रही है। जहां-जहां चुनाव के बाद हिंसा हो सकती है उन जगहों को चुनाव आयोग को चिह्नित करना चाहिए और उन जगहों पर पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा पैट्रोलिंग और पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई होनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री व कूच बिहार से भाजपा उम्मीदवार निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि टीएमसी के नेताओं में डर दिख रहा है। रेखा पात्रा जहां भी जा रही हैं वहां उन्हें लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है और इसी डर से टीएमसी उनके रास्ते में बाधा उत्पन्न करने का काम कर रही है। पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृहमंत्री ने अमित शाह ने कहा कि ममता मां माटी और मानुष के नारे के साथ सत्ता में आई थीं, लेकिन वह पश्चिम बंगाल में माफियाओं की सरकार चला रही हैं। हमारा समर्थन करें, क्योंकि यह केवल नरेंद्र मोदी की सरकार है जो सोनार बांग्ला के सपने को साकार करने में मदद कर सकती है। दीदी और उनका भतीजा अभिषेक, दोनों भाजपा से डरे हुए हैं। ये हमारे नेताओं के होटल बुक नहीं होने देते, उनको गाड़ी नहीं मिलती है। जो होटल बुक होते भी हैं, वो ममता के गुंडे खाली करा देते हैं। मैं बताना चाहता हूं कि भाजपा का कार्यकर्ता डरने वालों में से नहीं है।


















