
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार और टोनी ब्लेयर इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल चेंज के बीच शुक्रवार को राज्य लोक सेवा भवन में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ है। यह राज्य सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के सफल कार्यान्वयन और आर्थिक क्षमता को बढ़ाने में फायदेमंद होगा। ओडिशा सरकार के साथ टीबीआर की यह गैर-व्यावसायिक संबद्धता सरकार की कई परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन के अलावा आर्थिक नीति समीक्षा और नीति निर्माण के क्षेत्र में व्यवहार्य होगी। जानकारी के मुताबिक टोनी ब्लेयर संस्थान का मुख्यालय लंदन में है और यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर द्वारा स्थापित यह संस्थान वर्तमान में 45 से अधिक देशों में सफलतापूर्वक संचालित होता है। संस्थान ने नीति निर्माण, नीति प्रबंधन और व्यवस्था को यथा संभव विकसित करने में सफललता हासिल की है। बैठक में विस्तार से बताया गया कि इस करार से ओडिशा का समग्र विकास और आर्थिक विकास होगा। यह करारनामा ई-एप्लिकेशन के क्षेत्र में सरकार के प्रमुख शासन के निर्माण और आईटी प्रौद्योगिकी के सफल कार्यान्वयन में भी मदद करेगा।ओडिशा सरकार राज्य की आर्थिक समृद्धि के लिए निरंतर और सफल प्रयास कर रही है, समझौता ज्ञापन से राज्य के नीति निर्माण और क्षमता निर्माण में मदद मिलने की उम्मीद है। समझौता ज्ञापन (एमओयू) में कहा गया है कि टोनी ब्लेयर संस्थान ओडिशा के आर्थिक विकास में सुधार करने और राज्य के लक्ष्य को सर्वोत्तम स्तर तक ले जाने के लिए अपने अनुभव, उपलब्धियों और कौशल के आधार पर राज्य सरकार को सहायता प्रदान करेगा।इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा सेवा राज्य मंत्री तुषारकांति बेहरा, मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना, विकास आयुक्त तथा अपर मुख्य सचिव अनु गर्ग, गृहविभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह देवरंजन कुमार सिंह, वित्त विभाग के प्रधान सचिव विशाल कुमार देव, ग्रामीण विकास एवं सूचना एवं जनसंपर्क के प्रधान सचिव संजय कुमार सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव मनोज कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे।इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विशेष सचिव मानस रंजन पंडा और टोनी ब्लेयर इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल चेंज (टीआई) संस्थान के राष्ट्रीय निदेशक विवेक अग्रवाल ने औपचारिक रूप से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। अंत में अपर सचिव मनोज कुमार पटनायक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
————
























