ठप है एसईसीएल-आरएसएस मार्ग की स्ट्रीट लाइट, लोग हो रहे परेशान

कोरबा। ठेका आधार पर स्थापना और संचालन व्यवस्था के आधार पर तैयार की गई गुरु घासीदास-एसईसीएल व आरएसएस नगर मार्ग की स्ट्रीट लाइट बेमतलब साबित हो रही है। कई दिनों से यह सुविधा ठप है। रात्रिकालीन आवाजाही करने वाला वर्ग इस मार्ग पर मुश्किल झेलने को मजबूर है।
भले ही एक हिस्से की सडक़ का नवीनीकरण कुछ महीने पहले करा दिया गया है लेकिन मुड़ापार बेरियर से सीजीएम एसईसीएल कार्यालय को जाने वाला रास्ता बदहाल है। कमोबेश ऐसी स्थिति आरएसएस नगर की बनी हुई है। इन रास्तों पर वाहनों के आवागमन में लोगों को काफी असुविधा से दो-चार होना पड़ रहा है। वहीं इस पूरे रास्ते पर स्ट्रीट लाइट लंबे अरसे से खत्म है। नगर निगम व एसईसीएल के द्वारा इन मांगों पर रात्रिकालीन सुविधा के नाते स्ट्रीट लाइट की स्थापना पर लाखों रुपए खर्च कराए गए हैं। इसके संचालन का काम ठेका पर दिया गया है। इसके बावजूद स्ट्रीट लाइट किसी काम की नहीं रह गई। इस रास्ते से होकर रात्रि में ड्यूटी के लिए जाने वाले एसईसीएल कर्मियों के साथ-साथ आम नागरिकों को असुविधा से दो-चार होना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि एक तो सडक़ खराब है उपर से लगातार हो रही बारिश और स्ट्रीट लाइट की अनुपयोगिता परेशानी का कारण बनी हुई है। इस पूरे मामले में न तो एसईसीएल ध्यान दे रहा है और न ही नगर निगम। लोगों ने सवाल खड़े किये हैं कि जब हर तरफ नागरिकों को सुविधा देने के लिए हर संस्था कृत संकल्पित होने का ठोंग कर रही है तो आखिर ये हिस्से उपेक्षा का दंश भोग रहे हैं।

RO No. 13467/9