कोरबा। साईबर फ्राड से जुड़ा गिरोह लगातार नये पैंतरे आजमा रहा है। इसके जरिये लोगों को अलग-अलग प्रकार से झांसे में लेने और डराने-धमकाने के साथ चपत लगाई जा रही है। लगातार हो रही घटनाओं पर देश के गृह मंत्रालय ने सख्ती दिखाई है। कहा गया है कि नेशनल हेल्प लाईन नंबर 1930 पर तत्काल शिकायत किये जाने पर संबंधितों के खिलाफ एक्शन होगा। कोरबा शहर में भी पिछले कुछ महीनों में साईबर फ्राड के लेटेस्ट मॉडल के कारण काफी लोग शिकार हुए है। वीडियो कॉल के जरिये लोगों को फ्राड ने कस्टम अधिकारी, सीबीआई अधिकारी और पुलिस के नाम से धमकाया। प्रभाव में आने पर लोगों ने कई चीजें बताई और लाखों का नुकसान झेला। गृह मंत्रालय की सख्ती के बाद लगातार टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा यह संदेश प्रसारित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे अपने मोबाईल पर आने वाले वीडियो काल से डरेें नहीं।