जांजगीर नैला। शहर में चर्च से लेकर बस स्टैंड के आगे खोखरा मोड़ तक सडक़ चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। सडक़ निर्माण गुणवत्ता को लेकर पहले ही चर्चा में है। इसके बाद अब ठेकेदार व संबंधित विभाग की मनमानी सामने आ रही है। डिवाइडर निर्माण मनमानी करते हुए जहां रास्ता की जरूरत है, वहां रास्ता नहीं दिया जा रहा है। जहां जरूरत नहीं है, वहां पर रास्ता बनाया जा रहा है।
मेन रोड में ही एकमात्र कन्या महाविद्यालय संचालित है। जहां जिले भर से छात्राएं पढ़ती हैं। महाविद्यालय के सामने रास्ता नहीं छोड़ा गया है। इससे डिवाइडर बनने के बाद छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबी दूरी तक रास्ता नहीं होने से कई छात्राएं जो आटो या अन्य में कॉलेज पहुंच रहीं है, उसको लंबी दूरी नहर तक या फिर हॉकी मैदान से महाविद्यालय पहुंच रहीं हैं। इस समस्या को लेकर सोमवार दोपहर 1 बजे छात्राएं एकजुट हुई। इसके बादबड़ी संख्या में सभी छात्राएं मेन रोड जाम कर डिवाइडर तोड़ो की नारेबाजी करने लगीं। मेन रोड चक्काजाम होने की जानकारी मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी सदलबल मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने समझाईश देने की कोशिश की, लेकिन छात्राएं अपनी मांग पर अडिग रहीं। इसके बाद तहसीलदार राजकुमार मरावी पहुंचे। उन्होंने भी समझाइश दी, लेकिन छात्राओं को तत्काल मांग पूरी होने की जिद पर अड़ गए। इसके बाद तहसीलदार ने तुरंत डिवाइडर तोडक़र रास्ता देने का आश्वासन दिए।
चक्काजाम के बाद तत्काल मांग हुई पूरी
इस संबंध में छात्राओं ने बताया कि सडक़ निर्माण के साथ ही डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है। महाविद्यालय के सामने रास्ता देने पहले भी मांग संबंधित विभाग के अफसर से कर चुके थे। अनसुना करने के बाद हम लोग कलेक्टर के पास भी पहुंचे। लेकिन वहां भी मांगे नहीं मानी गई। इसलिए हम लोग चक्काजाम करने मजबूर हो गए। इधर चक्काजाम करने के बाद तहसीलदार ने संबंधित विभाग को निर्देश दिए। फिर तत्काल महाविद्यालय के सामने डिवाइडर को तोडक़र रास्ता बनाया गया।
डिवाइडर में आवागमन के लिए रास्ता की मांग को लेकर छात्राएं चक्काजाम किए थे। संबंधित विभाग से चर्चा कर आवागमन करने के लिए पर्याप्त जगह दी गई।
राजकुमार मरावी, तहसीलदार