नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है।जीत के बाद अपने समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अमेरिका की जनता का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा यह जीत अविश्वनीय और ऐतिहासिक हैं। हम अमेरिका की भलाई के लिए काम करेंगे। फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच के कनवेंसन सेंटर में 75 वर्षीय ट्रंप ने कहा मैं हर दिन आपके लिए लडूंगा और अमेरिका में स्वर्णिम काल लेकर आयेंगे।
ट्रंप ने एलन मस्क का भी शुक्रिया अदा किया
ट्रंप ने अपने परिवार का शुक्रिया अदा किया। साथ ही चुनाव में उनके लिए काम करने वालों की मेहनत का भी जिक्र किया। इस बीच उन्होंने अरबपति कारोबारी एलन मस्क का भी जिक्र किया। ट्रंप ने कहा कि वह एलन मस्क से प्यार करते है और उनके समर्थन के लिए आभार जताते हैं। ट्रंप ने मस्क की संचार व्यवस्था स्टारलिंक का जिक्र किया और नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ प्रभावितों की मदद से जुड़ा किस्सा सुनाया। ट्रंप ने कहा कि मस्क की वजह से ही नॉर्थ कैरोलाइना में रिपब्लिकन पार्टी को जीत मिली।