
कोरबा। उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढोढ़ातराई गांव में 50 वर्षीय ग्रामीण की नहर में डूबने से मौत हो गई। उसका शव मौके से बरामद कर लिया गया है। टीआई के.के.वर्मा ने बताया कि ग्रामीण को कुछ समय से मिर्गी की शिकायत थी। डॉक्टर ने परिजनों को सुझाव दिया था कि पीडि़त को पानी और आग से दूर रखा जाए। घटना दिवस को ग्रामीण परिजनों से नजर बचाकर नहाने के लिए चला गया। उसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा आ गया और फिर वह चाहकर भी किनारे नहीं आ सका। उसके घर में नहीं होने पर लोगों ने यहां-वहां खोजबीन की। इस दौरान नहर में उसे मृत स्थिति में पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम वहां पहुंची। 174 सीआरपीसी के अंतर्गत मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।



















