कोरबा। कोरबा जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद ईवीएम जमा करने का काम आज सुबह 4 बजे तक जारी रहा। नकटीखार के आईटी कॉलेज परिसर को स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां पर ईवीएम जमा की जा रही है। जिले के 1087 मतदान केंद्रों में उपयोग में लाई गई ईवीएम की वापसी संपूर्ण प्रक्रिया के बाद रात्रि लगभग 9 बजे से शुरू हुई। पोलिंग पार्टियों के कोरबा पहुंचने पर आईटी कॉलेज के स्ट्रांग रूम में इन्हें जमा कराने का कार्य किया गया। प्रपत्र भरने से लेकर जांच के साथ यह कार्यवाही की गई। नजदीकी केंद्रों वाली पोलिंग पार्टियां स्वाभाविक रूप से स्ट्रांग रूम तक शीघ्रता से पहुंची जबकि दूरदराज की पार्टियों को यहां तक आने में समय लगा। प्रशासन के द्वारा स्ट्रांग रूम में विधानसभावार वितरण और जमा की काउंटर की व्यवस्था कराई गई। इसी हिसाब से बैलेट यूनिट और वीवीपैट सहित अन्य दस्तावेजों को जमा लिया गया। देर रात्रि ही नहीं बल्कि आज सुबह 4 बजे के बाद भी पोलिंग पार्टियों की उपस्थिति यहां पर दर्ज हुई। बताया गया कि कटघोरा के सरकारी कॉलेज में वहां के दो विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम जमा कराई गई है जिन्हें मतदान के बाद अगले 24 घंटे के भीतर कोरबा में शिफ्ट कराया जाएगा। जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 4 जून को आईटी कॉलेज परिसर में होगी। इस अवधि तक यहां कड़ा सुरक्षा घेरा रहेगा।