कोरबा। बालकोनगर थाने की रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत ओमपुर कालोनी में आज तडक़े एक 22 वर्षीय युवक अज्ञात कारणों से फंदे पर लटक गया। परिजन उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लाए। जहां उसे परीक्षण के उपरांत डॉ.बी.के.धनेरिया ने मृत घोषित कर दिया।
रजगामार चौकी के एसईसीएल की ओमपुर कालोनी में दिलीप कुमार दुबे का 22 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार दुबे आज तडक़े आठ बजे के लगभग अपने मकान में फांसी का फंदा बनाकर लटक गया। इस बात की जानकारी उसके माता-पिता को हुई तो तत्काल फंदा काटकर उसे जमीन पर उतारा गया। जिसके बाद आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। उस दौरान उसकी सांसें चल रही थी। बताया जाता है कि जिला अस्पताल लाए जाने पर आपातकालीन ड्यूटी में पदस्थ चिकित्सक डॉ. धनेरिया ने उसे देखते ही परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को पंचनामा कार्यवाही के उपरांत पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।