
तरनतारन। पंजाब पुलिस इन दिनों नशे के खिलाफ जोरादार अभियान चलाए हुए है। इसी कड़ी में सोमवार को तरनतारन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर को गिरफ्तार किया है। शॉन भिंडर कोलंबिया से अमेरिका और कनाडा में कोकीन की तस्करी करता था और वह इस ड्रग तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना भी है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर के कुछ साथियों को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है।
यह ऑपरेशन 26 फरवरी, 2025 को अमेरिका में इसके चार सहयोगियों की गिरफ्तारी किया गया था। अमेरिका में इन तस्करों के पास से 391 किलो कोकीन और चार हथियार जब्त किए गए थे।