
जांजगीर चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर में तहसील कार्यालय एवं अनविभागीय कार्यालय (राजस्व)का निर्माण कराया जाना है जिसके लिए शासन स्तर पर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है जिस भवन को बनाने के लिए 3 करोड़ 87 लाख 48 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है परंतु इस भवन का निर्माण अब तक प्रारंभ नहीं किया गया है। जिसके कारण 1 वर्ष के भीतर इस भवन को बनाया जाना नामुमकिन सा लगता है। ज्ञात होकर नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला द्वारा पुराने कचहरी कार्यालय के स्थान पर ही नए एसडीम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का निर्माण कराया जाना है जिसके लिए नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला द्वारा निविदा आमंत्रित कर भवन निर्माण करने के लिए ठेकेदार को 27 /06/ 2023 को कार्य आदेश जारी कर दिया गया है इस भवन को बनाने के लिए ठेकेदार द्वारा प्रारंभिक समय में पुराने भवन को तोडऩे तथा जमीन को समतल करने के साथ-साथ जरूरत के हिसाब से भूमि से अन्य पुराने भवनों को तोडऩे का काम किया गया परंतु इसके बाद काम को पूरी तरह से रोक दिया गया है। तहसील कार्यालय एवं तहसील कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय भवन दो मंजिला एल आकार का बनाया जाना है जिसके लिए 27/6/ 2023 को जारी किया गया कार्य आदेश का समय कम लगता है। जिस गति से नगर पालिका ने इस कार्य के प्रति रुचि दिखाई है इससे यही लगता है कि अगले दो वर्षों में भी यह भवन भी नहीं बन पाएगा। जिला मुख्यालय का कचहरी चौक का हृदय स्थल है जहां नए भवन का निर्माण कराया जाना है। इस भवन के नहीं होने के कारण एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय दूसरे स्थान पर उधार की भवनों में चल रहा है । इससे आम लोगों को असुविधा हो रही है। कचहरी चौक के पास इस एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का निर्माण हो जाने से जहां अधिवक्ताओं को सुविधा होगी वही किसानों को भी इसका लाभ बेहतर मिलेगा । अभी अलग-अलग स्थान पर कार्यालय संचालित होने के कारण किसानों को आने-जाने में भारी असुविधा हो रही है । इसलिए नए भवन का निर्माण तत्काल प्रारंभ किया जाना चाहिए। अगर समय पर इस भवन का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो इसे पूरा करने में ठेकेदार को बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि इसके बाद इसके बाद बरसात का मौसम आ जाएगा जिसमें भवन निर्माण को गति दे पाना मुश्किल है ऐसे में इस कार्यालय का समय पर निर्माण हो पाना तथा उद्घाटन हो पाना मुश्किल हो जाएगा। सच कहा जाए तो नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के द्वारा तथा संबंधित ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण की दिशा में घोर लापरवाही की जा रही है 27/ 6 /2023 को किए गए कार्य आदेश से अब तक निर्माण कराया गया होता तो इन पांच महीनों में नए भवन का निर्माण आधे से भी अधिक हो गया होता, परंतु ठेकेदार तथा नगर पालिका के जिम्मेदार लोगों की घोर लापरवाही के कारण यह कार्य समय पर प्रारंभ नहीं किया जा सका है जो दुख का विषय है।