गांधीनगर, 0९ जनवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। आज सुबह वो अहमदाबाद पहुंचे। पीएम मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर में बाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे। वहीं आज वो यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ रोड शो करेंगे। आज सुबह पीएम मोदी ने गांधीनगर में तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा के साथ द्विपक्षीय बैठक की। मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्टा के साथ एक शानदार बैठक हुई। राष्ट्रपति होर्टा के जीवन और कार्य पर गांधी जी के प्रभाव को देखते हुए यह बैठक खास रही। हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय और सांस्कृतिक संबंधों को आगे बढ़ाने पर हमनें चर्चा की। तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने डीपी वर्ल्ड के सीईओ सुल्तान अहमद बिन सुलेयम से मुलाकात की। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी, 2024 तक गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया जा रहा है। इसकी थीम गेटवे टू द फ्यूचर है। यह संस्करण वाइब्रेंट गुजरात के 20 वर्षों को सफलता के शिखर के रूप में मनाएगा। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन के लिए 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन हैं। इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में निवेश के अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए वाइब्रेंट गुजरात मंच का उपयोग करेगा।