
कोरबा । छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता और कोरबा जिले की रामपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ननकीराम कंवर ( 80 वर्ष ) ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने 2023 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा है कि राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बनी तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे।विधायक ननकीराम कंवर अविभाजित मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 6 बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। वे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 4 बार कैबिनेट मंत्री रहे हैं। ननकीराम कंवर स्वच्छ छवि के नेता माने जाते हैं और अपनी बेबाक बयानी के लिए जाने जाते हैं। आदिवासी वर्ग से होने के बावजूद वह शराब के प्रखर विरोधी है। प्रदेश में गृह मंत्री रहते हुए उन्होंने आदिवासियों को शराब के खिलाफ जागरूक करने के लिए अभियान चला रखा था। उनके इस अभियान का ही परिणाम था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की सरकार ने क्रमश: शराबबंदी करने की घोषणा की थी। इसके बाद प्रदेश में शराब दुकानों को बंद करने का सिलसिला शुरू हुआ था और कि दुकानें बंद की गई थीं। वह ननकीराम कंवर ही थे जिनके खाद्य मंत्री रहते चावल में कनकी की मिलावट पर प्रभावी रोक लगी थी।