
कोरबा। लगातार हो रही बारिश के कारण जल संसाधन विभाग ने कोरबा जिले में स्थित हसदेव बैराज दरी से 1 दिन पहले 12 फीट एक गेट को खोल दिया था। बारिश का सिलसिला फिलहाल थमा हुआ है इसलिए यहां से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा कम कर दी गई है। जल प्रबंध संभाग के अनुभाग अधिकारी एसएन साय ने बताया कि फिलहाल गेट नंबर 12 को 10 फीट तक खोला गया है जो एक दिन पहले की स्थिति में इससे ज्यादा था। वर्तमान में यहां से पानी की मात्रा भी काफी कम कर दी गई है। इससे पहले 11,000 क्यूसेक से ज्यादा पानी हसदेव नदी में रिलीज किया गया था। अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में तान नदी मैं बारिश का पानी ज्यादा आने से हसदेव पर दबाव बढ़ा और इधर ओवरफ्लो जैसी स्थिति निर्मित हुई। इसलिए आनन-फानन में बैराज से पानी को छोडऩे की नौबत आई। बताया गया कि मौजूदा स्थिति में ऐसे कोई हालात नहीं है जिससे कि बहुउद्देशीय बांध परियोजना से पानी छोड़ा जाए। ऐसी कोई सूचना अब तक तो नही है। इससे पहले मानसून सीजन की सक्रियता को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने जिला स्तर से नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क किया था। कि वे आगामी खतरों के मद्देनजर अपनी परिसंपत्तियों की रक्षा करें और इस इलाके से हटे ताकि बाढ़ जैसा खतरा उत्पन्न होने पर नुकसान ना होने पाए।