इंदौर, 0८ दिसम्बर ।
बजरंग दल ने मध्य प्रदेश के इंदौर में 8 दिसंबर को यानी आज होने वाले पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के संगीत कार्यक्रम के खिलाफ शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के सदस्य यश बचानी ने अब कहा कि बजरंग दल इस आयोजन के विरोध में फिर से सडक़ों पर उतर सकता है और मांस और शराब परोसने का विरोध कर सकता है। यश बचानी ने आगे कहा, बजरंग दल को जानकारी मिली कि शहर में एक संगीत कार्यक्रम हो रहा है, जहां खुलेआम शराब और मांस परोसा जाएगा। हम यहां उसी का निरीक्षण करने और यह सुनिश्चित करने आए हैं कि पुलिस प्रशासन की ओर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं आज होने वाले कान्सर्ट से पहले दिलजीत सुबह 56 दुकान पर पोहे खाने पहुंचे और इसके मुरीद हो गए। इसके बाद पलासिया स्थित सेल्फी पाइंट पर साइकलिस्ट से मिले।
वीएचपी के सदस्य ने ये भी कहा, हम यहां होने वाली किसी भी लव जिहाद की घटना को लेकर भी सतर्क हैं। हम शहर में संस्कृति की रक्षा के लिए खुले में शराब और मांस परोसने का विरोध करते हैं। कॉन्सर्ट के विरोध में बजरंग दल कल सडक़ों पर उतर सकता है। हम आपको अपने फैसले के बारे में बताएंगे।