
दिल्ली। डीटीसी इलेक्ट्रिक बस आज रविवार सुबह साढ़े सात बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 5-6 सवारियां के चोटिल होने की खबर है। यह हादसा रोहिणी के केएन काटजू मार्ग पर सचदेवा स्कूल के सामने हुआ। हादसे के समय बस में दर्जनभर सवारियां यात्रा कर रही थीं।बताया जाता है कि बस सचदेवा स्कूल से बाईं तरफ टर्न ले रही थी, इसी दौरान पलट गई। बस चालक का कहना है कि मोटर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में यह दुर्घटना घटी। 15 दिन के भीतर डीटीसी बस का यह दूसरा हादसा है। रोहिणी के विश्राम चौक के पास तेज रफ्तार डीटीसी बस ने डेढ़ दर्जन से ज्यादा वाहनों को टक्कर मार दी थी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक घायल हो गया था।