बिजनौर। अभिनेता के अपहरण और वसूली कांड में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। लवी पाल की आखिरी लोकेशन दिल्ली में मिली है। तब से वह भूमिगत है। पुलिस ने सोमवार को आरोपियों के घरों और संभावित स्थानों पर दबिश दी है। उधर, गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने आरोपियों पर इनाम की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही 25 हजार का इनाम घोषित हो सकता है।सिने कलाकार सुनील पाल के अपहरण और वसूली कांड में पुलिस पांच आरोपी गिरोह के सरगना लवी पाल उर्फ हिमांशु, निवासी नई बस्ती रविदास नगर, शिवा निवासी मोहल्ला चमरपेड़ा, आकाश उर्फ गोला निवासी मोहल्ला चाहशीरी और अंकित पहाड़ी पुत्र रवि खन्ना निवासी साईं मंदिर मोहल्ला शंभा बाजार शहर कोतवाली व लवी पाल के मौसेरे भाई शुभम फरार है। शहर कोतवाली और स्वाट टीम उनकी तलाश कर रही है। पांच टीमें यूपी के अलावा गैर राज्यों में दबिश दे रही है। रविवार रात भी कई जगह छापामारी की गई। दिल्ली, उत्तराखंड और पंजाब में भी टीमें उसकी तलाश का रही है। संभावना है कि वह किसी दूर के परिचित के यहां ठिकाना बनाए हुए है। पहले उसकी आखिरी लोकेशन दिल्ली में ट्रेस की गई थी, लेकिन इसके बाद वह वह संपर्क में नहीं हैं। तीन दिन पहले अंतरिम जमानत लेने के फिराक में था। केस गंभीर होने के चलते अधिवक्ताओं ने हाथ खड़े कर दिए हैं।अब पुलिस उसके करीबियों की कुंडली खंगाल रही है। दूर-दराज के परिचितों के ठिकानों की पता लगाने में जुटी है। उधर, आरोपियों की घेराबंदी के लिए जल्द ही इनाम घोषित हो सकता है। पुलिस ने इसकी तैयारी कर ली है। मंगलवार या बुधवार को फरार आरोपियों पर इनाम घोषित हो सकता है।
एसपी अभिषेक झा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।