कोरबा। एसईसीएल दीपका परियोजना मेें आज से श्रमिक संगठन के सदस्यों का सत्यापन हो रहा है। इसके लिए चार श्रमिक संगठन के कामगार कार्यालय पहुंच रहे है। जबकि गेवरा एरिया मेें सत्यापन कार्य कल से शुरू होगा। ज्ञातव्य है कि एसईसीएल में श्रमिक संगठन के सदस्यों का सत्यापन हो रहा है। दीपका में आज अलग अलग संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे हुए है। एसईकेएमसी के महामंत्री सजीव शर्मा पर नजर बनी हुई है। क्योकि वें एसईकेएमसी के महामंत्री के पद पर वापसी की है। इसके अलावा शिवशंकर शुक्ला बीकेेकेएमएस में शामिल हुए है। एचएमएस के गिरजा साहू व तरूण रहा पहले से ही तैयारी कर रखी है। जब कि एसईकेएमसी के सतीश सिंह रामकुमार कौशिक विजय प्रसाद अपनी पूरी ताकत लगाएगें गेवरा एरिया में भी सत्यापन कार्य शुरू हो रहा है। यहां पर रेशम यादव दीपक उपाध्याय, गोपाल यादव, विकास शुक्ला, प्रीतम राठौर ने अलग ही रणनीति तैयार की है।