तुस्मा-शिवरीनारायण। थाना क्षेत्र अंतर्गत दुरपा-मुड़पार के बीच नहर में अधेड़ की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आनन-फानन में वहां उपस्थित ग्रामीणों ने सूचना तत्काल शिवरीनारायण पुलिस को दी। तब मौके पर ही पुलिस बल पहुंच कर परिजन की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
शिवरीनारायण पुलिस के अनुसार दुरपा-मुड़पार के बीच नहर में अधेड़ की लाश मिली है। इसको परिजन की मदद से बाहर निकालकर विवेचना में लिया है। उसकी पहचान तुस्मा निवासी सोहन बंजारे पिता स्वर्गीय पहारु बंजारे 70 वर्ष है। मृतक सोहन बंजारे के एक पुत्र और चार पुत्री हैं। इनमें सबसे बड़ा कैलाश बंजारे है। परिजन के अनुसार रविवार की सुबह 4 बजे सोहन नहर की ओर बैसाखी के सहारे टहलने निकला था। सोहन काफी देर बाद भी घर लौटे तो परिजन ने उसकी खोजबीन शुरू की। सोहन का कहीं पता नहीं चला। तब परिजन ने आसपास के लोगों की मदद लेकर सोहन के बारे में पता किया। परिजन को सूचना मिली कि सोहन की बैसाखी बड़े नहर के पास पड़ी है। नहर में करीब दो घंटे तक खोजबीन करने के बाद ही सोहन का शव दुरपा-मुड़पार के बीच मिला है।