कोरबा। भारतीय रेडक्रास सोसायटी कोरबा द्वारा गौमुखी सेवाधाम देवपहरी के तत्वावधान में 18 दिसंबर को गौमुखी सेवाधाम देवपहरी के आश्रम में वृहद कंबल वितरण व रक्त प्ररीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वय श्री एम के रावत व अशोक अग्रवाल, कोरबा चेयरमैन रामसिंह अग्रवाल के द्वारा भारत माता के तैल्यचित्र पर पूजन व दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर रामसिंह अग्रवाल चेयरमैन कोरबा ने अपने उदबोधन कहा कि आज यहां कंवल वितरण व रक्त प्ररीक्षण कार्यक्रम का अयोजन किया गया है देव घाटी के 40 ग्रामों में निवासरत राष्ट्रपति की दत्तक जाति पहाड़ी कोरवा, पंडों, विरहोर, मांझी, मंझवार को कंवल का वृहद वितरण किया गया । विशिष्ट अतिथि एन एस केसरी सीएचएमओ कोरबा एवं सचिव भारतीय रेडक्रास सोसायटी कोरबा ने अपने उदबोधन कहा कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी कोरबा का नवीन प्रबंधन कार्यकारणी का गठन हुआ मैं सभी को बधाई देता हूं यह पहला44 कार्यक्रम है वे समाज हित में कार्य करते रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अशोक कुमार अग्रवाल चेयरमैन भारतीय रेडक्रास सोसायटी छत्तीसगढ़ ने कहा कि इस मेरा सौभाग्य है कि मैं आप के बीच पुन: आया हूं नई प्रबधन कार्यकारणी का सामासेवा में कार्य अच्छा है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम के राउत मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारतीय रेडक्रास सोसायटी छत्तीसगढ़ ने अपने उदबोधन कहा कि आप सब कि शुरूआत अच्छी है गो मुखी सेवा धाम एक पवित्र जगह है हम आपकी स्वस्थ्या सुविधाओं के बारे में सोचते है जिसका लाभ आप सभी को मिल सके ।इस अवसर पर गौमुखी सेवाधाम देवपहरी के आश्रम बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ सास्कृति पर आधारित लोककला के तहत लोकनृत्स का सुंदर प्रस्तुति दी गई । देव घाटी के 40 ग्रामों में निवासरत राष्ट्रपति की दत्तक जाति पहाड़ी कोरवा, पंडों, विरहोर, मांझी, मंझवार व अन्य आदिवासी परिवारों के अलावा पिछड़ा वर्ग के भी परिवार का बीपी जांच, सुगर जांच, हीमोग्लोबिन जांच, ब्लड ग्रुप परीक्षण के साथ सभी को कंबल भी वितरण किया गया । इस अवसर पर राजेश बागडिया राजेन्द्र तिवारी, अनिल अग्रवाल, विनोद सिन्हा, योगेश जैन व मिथलेश दुबे व अन्य पदाधिकारीगण व 40 ग्रामों के जरुरतमंद परिवार को उक्त कार्यक्रम में शामिल हुये ।