
नईदिल्ली, १७ सितम्बर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है। भाजपा के साथ ही पूरा देश अपने लाडले प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दे रहा है। भाजपा ने आज से सेवा पखवाड़े की शुरुआत की है। साथ ही आज से विश्वकर्मा योजना की भी शुरुआत हो रही है। एक विश्व नेता के रूप में उभर चुके प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया के अलग-अलग देशों से भी बधाइयां मिल रही हैं। दुनिया के कई प्रमुख राष्ट्र प्रमुखों से उनके मित्रवत संबंध बन गए हैं। रोज की तरह पीएम मोदी आज भी एक्टिव रहेंगे और दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर 25 स्थित यशोभूमि मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, उन्हें मेरी शुभकामनाएं। वह देश के प्रधानमंत्री हैं। उनके जन्मदिन पर उन्हें मेरी शुभकामनाएं। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, मैं अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं और पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करता हूं। हम संसद के नए सदन में प्रवेश करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। मां भारती के परम उपासक, नए भारत के शिल्पकार, विकसित भारत के स्वप्नद्रष्टा, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। विकसित भारत के निर्माण के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो, आपका यशस्वी नेतृत्व हम सभी को प्राप्त होता रहे, यही प्रार्थना है।