मैनपुरी। करहल क्षेत्र के दुमीला बॉर्डर पर उपचुनाव को लेकर चल रही वाहन चेकिंग के दौरान मंगलवार शाम दो कारों से 26.80 लाख रुपया बरामद हुआ। बरामद रुपये को कोषागार में जमा कराया गया है। करहल उप चुनाव को लेकर डीएम के अंजनी कुमार सिंह के निर्देश पर एसपी विनोद कुमार ने उड़नदस्ता टीम गठित की है। सीओ करहल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम मंगलवार को करहल क्षेत्र के दुमीला बार्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
वहां से गुजर रहीं दो कारों को पुलिस ने रोका और उसकी चेकिंग की। चेकिंग के दौरान राजस्थान नंबर की डस्टर कार में रखे बैग से 500 रुपये की 22 गड्डी कुल 11 लाख रुपये बरामद हुए। पीछे आ रही मैनपुरी नंबर की टिगोर कार से 500 की 22 गड्डी, 200 की 11 गड्डी, 100 की 16 और 50 की 16 गड्डी, कुल 15 लाख 80 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई।
पुलिस ने डस्टर कार के चालक अशोक कुमार निवासी चित्रगुप्त रोड एटा और टिगोर कार के चालक मोहित यादव निवासी फुल्हेरा फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा से बरामद रुपये के बारे में जानकारी की, लेकिन वे नकदी के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं दे सके। एसडीएम करहल नीरज द्विवेदी ने बरामद नकदी को गिनवाने के बाद उसे जिला कोषागार में जमा करा दिया।