बिश्रामपुर। डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। इसके तहत विद्यालय परिसर में अमृत वाटिका के लिए आम, जामुन, अमरूद, नीम, मैंगो पाइंट, अशोक, मौलश्री आदि 75 पौधों का पौधरोपण किया। इसमें विद्यालय के सभी स्टाफ उपस्थित रहे। विद्यालय प्राचार्य एचके पाठक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संतुलन बनाए रखने पौधरोपण जरूरी है। ये हमें शुद्ध प्राण वायु, फल-फूल व कीमती औषधियां प्रदान करते हैं और पशु-पक्षियों के लिए आश्रयदाता हैं। उन्होंने स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण बनाए रखने पर जोर देते हुए धरा को हरा-भरा बनाए रखने का संदेश दिया। इस मौके पर एएम चौबे, कार्यक्रम अधिकारी रासेयो एलआर साहू, पीके वैद्य, सी पंडा, डीके तिवारी, एमके सारंगी, नासिर खान, अर्पणा मिश्रा, शोभा नामदेव, प्रगति दीक्षित के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। पौधरोपण करते हुए विद्यालय के प्राचार्य व अन्य। उपस्थित थे।