मुंबई, 0२ जनवरी । मुंबई में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी के पुनर्विकास के लिए गौतम अदाणी की कंपनी ने वैश्विक स्तर की टीमों को नियुक्त किया है। अदाणी की कंपनी धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड (डीआरपीपीएल) ने इस परियोजना की प्लानिंग और डिजाइनिंग के लिए अमेरिका की डिजाइनिंग कंपनी सासाकी, ब्रिटेन की कंसल्टेंसी फर्म ब्यूरो हैपोल्ड और आर्किटेक्ट हफीज कांट्रैक्टर के साथ समझौता किया है। सासाकी और ब्यूरो हैपोल्ड शहरी नियोजन और इंजीनियरिंग क्षेत्र की जानी-मानी कंपनियां हैं। इसके साथ ही सिंगापुर के विशेषज्ञों को भी परियोजना टीम के साथ जोड़ा गया है। नवंबर 2022 में अडानी की रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी अडानी प्रापर्टीज ने धारावी के पुनर्विकास परियोजना के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई थी। डीआरपीपीएल में अदाणी ग्रुप की 80 प्रतिशत और महाराष्ट्र सरकार की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अदाणी प्रापर्टीज ने इसके लिए 5,069 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। धारावी करीब 600 एकड़ में फैली है और एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है। सासाकी को 70 साल का अनुभव है जबकि ब्यूरो हैपोल्ड को रचनात्मक और मूल्य संचालित बुनियादी ढांचा विकास के लिए जाना जाता है। इसी तरह कांट्रैक्टर को मुंबई में सामाजिक आवास और मलिन बस्ती पुनर्वास प्राधिकरण परियोजनाएं के लिए जाना जाता है। धारावी पुनर्विकास परियोजना केवल एक योजना नहीं है। हमारा लक्ष्य धारावी में रहने वाले लोगों की गुणवत्ता में सुधार लाना है। हम इसमें कोई कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं। इस परियोजना के लिए सिंगापुर प्रेरणा का काम करेगा।