बलौदाबाजार। थाना लवन पुलिस ने नकली नोट छापकर बाजार में खपाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 2.32 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को लवन बाजार स्थित जिला सहकारी बैंक के पीछे एक खंडहर से दबिश देकर गिरफ्तार किया। गिरोह का तीसरा सदस्य फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है। दिनांक 7 दिसंबर 2024 को थाना लवन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग लवन बाजार में नकली नोट लेकर आए हैं और उन्हें बाजार में खपाने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कार्रवाई की और जिला सहकारी बैंक के पीछे खंडहर में दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों की तलाशी में 500, 200 और 100 रुपये के नकली नोट बरामद हुए, जिनकी कुल राशि 6,400 रुपये थी।