
कोरिया बैकुंठपुर। शहर वासियों के बार-बार मांग करने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन नहीं दे रही है ध्यान नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने पत्र लिखकर ध्यान आकर्षण करवाते हुए मांग की है इंदिरा पार्क को पहले रोशनियों से सजाया गया था। शुरुआत में इसकी व्यवस्था इतनी सुंदर थी कि लोग रोज शाम को इसे देखने आते थे। लेकिन जल्दी ही नगरपालिका ने इस पर से अपना ध्यान हटा लिया। खासतौर से बच्चों और बुजुर्गों को। इंदिरा पार्क मे तसल्ली से कुछ समय बैठकर आराम करने की कोई अच्छी जगह नहीं बची। गेज नदी के किनारों का नगर पालिका ने कभी नागरिकों की सुविधा के लिए उपयोग करने की योजना ही नहीं बनाई। जबकि छोटे तालाब का पाथवे असामाजिक तत्वों का अड्डा बन कर रह गया है। ऐसे में सुरक्षित चारदीवारी के बीच घिरे इंदिरापार्क ही महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुविधा की जगह बचे हैं। लेकिन इन पर भी नगरपालिका का ध्यान नहीं है। दूसरों को स्वस्थ रखने वाला इंदिरा पार्क खुद आज हो गया है बीमार नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर एवं कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखकर की है मांग नगर पालिका के अंदर एक मात्र सुबह शाम सैर व्यायाम मनोरंजन करने के लिए एक ही पार्क है इंदिरा पार्क जहां पर महिलाओं एवं पुरुषों को व्यायाम करने के लिए जिम लगाया गया है जो कई जगह से क्षतिग्रस्त और टूट गए हैं जिसे रिपेयरिंग करने के लिए अत्यंत आवश्यकता है इंदिरा पार्क के अंदर पार्क की खूबसूरती बढ़ाने के लिए प्रतिमाएं लगाई गई थी कई जगह पर लगे हुए प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं उसे भी रिपेयरिंग करवाने की अत्यंत आवश्यकता है नगर पालिका परिषद के द्वारा पार्क में घूमने के लिए एक निश्चित फीस भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा आम जनों से लिए लिया जाता है यहां पर स्वच्छ जल पीने के लिए एक भी वाटर एटीएम नहीं लगा है जिससे लगाए जाने के लिए नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने मांग की है की एक मिनी वाटर एटी एम पार्क के अंदर लगाया जाए शुद्ध वातावरण में शुद्ध पेयजल भी सभी को उपलब्ध हो सके शहर में कई जगह स्ट्रीट लाइट बंद पड़े हुए हैं त्यौहार को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने नगर पालिका प्रशासन का ध्यान आकर्षण करते हुए आग्रह किया है कि सभी जगह जहां-जहां पर स्ट्रीट लाइट खराब है सुधार कार्य करवाया जाएलचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चक्कर में एक व्यक्ति की गई जान, जान महेश ने उठाये सवाल कोरिया चिरमिरी। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के मनेंद्रगढ़ विधान सभा प्रत्यासी महेश ने कहा चिरमिरी की स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है ? सत्ताधारियों अब तुम्हे जवाब देना होगा अगर इन सत्ताधारियों ने स्वास्थ्य विभाग को लेकर कार्य किया होता तो अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होती। इन्होंने केवल और केवल खानापूर्ति का कार्य किया है । आलम यह है की, चिरमिरी मनेंद्रगढ़ की दशा दयनीय है पूरे जिले में डॉक्टरों की कमी है। इन्होंने पांच वर्षो में क्या कार्य किया है जनता को जवाब दे । जनता तुमसे पूछ रही है आप ने किया क्या है जो मेडिकल सुविधा के लिए हमे अपने जिले से बाहर जाना पड़ रहा है । हाल ही में ही हल्दीबाड़ी स्टेशन दफाई के एक एसईसीएल कर्मचारी की सीढ़ी से फिसलने के कारण एसईसीएल हॉस्पिटल ले जाया गया हॉस्पिटल से रिफर के दौरान डॉक्टर के लापरवाही से युवक की रास्ते में ही मौत हो गई । उन्होंने कहा आजादी के 76 वर्ष गुजऱ गए लेकिन आज तक अच्छी स्वास्थ्य सुविधा से वंचित है सरकार आए पांच वर्ष पूरा होने को है मगर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर एम सी बी की जनता को छला गया काश जिले की स्वास्थ्य सुविधा अच्छी होती तो उस युवक का जान बच सकती थी। इन्होंने केवल इन पांच वर्षो में अपना काम साधा है जब की वर्तमान विधायक डॉक्टर है कम से कम अपने क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाए होते केवल भूमि पूजन से जनता का भला नहीं होगा । मूल भूत सुविधाओ में स्वास्थ्य को सबसे ऊपर रखना चाहिए स्वास्थ्य को सबसे उपर रखना अति आवश्यक है । क्योंकि जीवन से बढ़कर मनुष्य के पास कुछ भी नहीं जिसका मूल्य चुकाया नही जा सकता। रोड सड़क तो कभी भी बन जायेंगे मगर एक परिवार से किसी के छीन जाने पर उसे दोबारा नहीं पाया जा सकता । इसलिए एम सी बी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओ का ना होना बहुत ही दुखद विषय है।


























