नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों ने कलम बंद कर किया धरना प्रदर्शन

चरचा कालरी। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के द्वारा अपनी मुख्य मांगों के समाधान हेतु तीन दिवसीय 18 सितंबर से 20 सितंबर तक प्रदेश व्यापी कलम बंद एवं धरना प्रदर्शन के तहत नगर पालिका शिवपुर चर्चा के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने भी पालिका कार्यालय के सामने काम बंद कर,धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारियों के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया गया।
नगर पालिका अधिकारी की उपस्थिति में निकाय के इंजीनियर आलोक चक्रधारी वी शशि भूषण श्रीवास्तव ने ज्ञापन लिया ज्ञापन में उल्लेखित है कि समस्त नगरीय निकायों से सीधे प्लेसमेंट कर्मचारियों के खाते में वेतन भुगतान किया जाए,, नगरीय निकायों में 5 ,8, 10 वर्षों से निरंतर कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को निकायों में नियमित किया जाए ,छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 13 मार्च 2024 को गठित बारीक समिति में महासंघ के पदाधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया जाए धरना एवं विरोध प्रदर्शन में नगर पालिका परिषद शिवपुर चर्चा प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धरमू दास ,उपाध्यक्ष मोहम्मद जैनुल हक अंसारी ,उदय सह सचिव मोहम्मद सदीक, मुकेश कोषाध्यक्ष आर.के. सिंह संभाग महासचिव राजकिशोर सिंह, पूनम देवी ,शिवराम ,देवेंद्र नायडू ,ज्वाला प्रसाद राकेश विश्वकर्मा , बाजूदास, अमरेंद्र, रमेश कुमार टिल्लू सचिन शर्मा,ललन सिंह, सहित समस्त प्लेसमेंट कर्मचारी उपस्थित थे प्लेसमेंट कर्मचारियों के हड़ताल की वजह से नगर पालिका का कार्य काफी हद तक प्रभावित हुआ नगर पालिका के वाहनों के चक्के थमे रहे वही टेक्निकल काम भी बाधित रहा प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के द्वारा आम नागरिकों की सुविधाओं को दृष्टिगत करते हुए निर्णय लिया गया कि नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र मैं पानी सप्लाई, गेज इंटक वेल ,फिल्टर प्लांट ,फायर ब्रिगेड आदि आवश्यक व्यवस्थाएं यथावत चालू रहेगी स्वच्छता दीदी एवं स्वच्छता कमांडो कार्य पर उपस्थित रहेंगे।

RO No. 13467/10