जनकपुर। एमसीबी जिले के नव गठित नगर पंचायत जनकपुर में सी.एम.ओ. रमेश प्रसाद द्विवेदी के निर्देश पर कार्यादेश जारी होने के बाद ठेकेदारों द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत जनकपुर के वार्डों में विभिन्न निर्माण कार्य के लिए अधो संरचना मद की शासन से प्राप्त राशि से विभिन्न निर्माण कार्य के लिए कायार्देश जारी कर दिए गए हैं। कार्यादेश मिलते ही ठेकेदारों ने नगर के विभिन्न वार्डों में 55. 50 लाख रुपए की लागत से स्ट्रीट लाइट कार्य, 56 लाख रूपए की लागत से नाली और सडक़ का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। वहीं सीएमओ श्री द्विवेदी ने ठेकेदारों को कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई और विभिन्न निर्माण कार्यों का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। वहीं नगर में विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्य प्रारम्भ हो जाने से नागरिकों में खुशी झलक रही थी वहीं लोगों ने सभी कार्य गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण करने की उम्मीद जताई है।