कोरिया बैकुंठपुर। सेवा संस्कार समरसता समृद्धि जनजागरण कार्यक्रम के अंतर्गत 7 नवंबर 2024 को ग्राम पंचायत ललमटियापारा नरकेली में प्रात: 7.30 से 8.30 बजे। शीत ऋतु के प्रारंभ होने पर वंचित परिवारों को वस्त्रों का वितरण का कार्यक्रम सेवा भारती के सेवा विभाग के तत्वाधान में किया गया।
जिसमें स्वयंसेवकों के द्वारा छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग सभी वर्ग के लोगों के बीच में कपड़ा बांटा गया एवम् साथ ही साथ छोटे /बाल शिशु बच्चों को कपड़े के साथ बिस्किट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवेश जायसवाल का एवं आरएसएस के जिला प्रचारक नरसिंह भैया का उद्बोधन प्राप्त हुआ। देवेश जायसवाल ने जीवन में शिक्षा एवम् ज्ञान का महत्त्व और आवश्यकता के संबंध में जानकारी दी किस प्रकार हमें शिक्षा के आभाव में शासकीय योजनाओं की जानकारी नहीं हो पाती और हम उन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते स्वयं और समाज के विकास में योगदान भी नहीं दे पाते जागरूक होने के लिए शिक्षित होना बहुत आवश्यक है आदि। कार्यक्रम में डॉक्टर गौरव कांत बड़ेरिया, शैलेंद्र शर्मा ओमप्रकाश वर्मा, वंश राजवाड़े, सुरेश साहू सुरेश प्रसाद, अवधेश सिंह एवम् बैकुण्ठपुर नगर के अन्य सभी स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।