
गोधना। नवागढ़ विकासखंड के अंतर्गत कुरियारी में हैंडपंप और बोर मशीन की स्थिति बेहद खराब है। इस गांव में कई जगह के हैंडपंप और सामाजिक उपयोग के िलए लगाई गई बोर मशीन खराब पड़ी हुई है, वहीं जिम्मेदार अधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
वर्तमान दिनों में किसानों को खेती किसानी के काम में व्यस्त हैं और बोर मशीन एवं हैंड पंप बिगडऩे से महिलाओं को पानी भरने में दिक्कत हो रही है। इस कारण उनके खेती के कार्य भी पीछे रहे हैं। पिछले 15 दिनों से हैंडपंप एवं बोर मशीन खराब है, फिर भी ग्राम सरपंच और पंच इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम के नकुल तिवारी ने बताया कि गुड़ीपारा में स्थित हैंड पंप के ऊपरी पाट्र्स को निकाल कर छोड़ दिया है। बोरिंग मिस्त्री इस पर बोर मशीन लगाने की बात कह कर ऊपरी पाट्र्स को निकाला है और उसे वैसे ही हाल में छोड़ दिया है जिससे पानी की समस्या लोगों में बनी हुई है। वहीं ग्राम कुरियारी के सतनाम चौक में स्थित सामाजिक बोर मशीन एक महीना से बिगड़े पड़ा हुआ है जिससे महिलाओं को पानी भरने में दिक्कतें हो रही हैं। समस्या का सुध बुध लेने वाला कोई नहीं है।