
कोरबा। लंबे समय से की जा रही शिकायत के बावजूद कोरबा क्षेत्र में दादर खुर्द को जाने वाला मार्ग ठीक नहीं हो सका। आरएसएस नगर से आगे रास्ते पर कई जगह सड़क पर बने गड्ढो के कारण परेशानी हो रही है। इस वजह से लोग काफी हलकान है।
नगर पालिका निगम के वार्ड संख्या 31 खरमुरा के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में सड़क की दशा काफी जर्जर हो गई है। स्थानीय पार्षद ने बताया कि पहले से ही सड़क की चौड़ाई कम होने और वाहनों का दबाव ज्यादा होने के कारण समस्याएं पैदा हो गई। बारिश के मौसम में सड़क की हालत और ज्यादा खस्ताहाल हो गई जिसके चक्कर में रोजाना यहां से आवागमन करने वाला वर्ग बेहद मुश्किल का सामना करने को मजबूर है।
एतराज इस बात पर जताया जा रहा है कि प्रशासन से लेकर नगर निगम के अधिकारियों को लगातार जानकारी देने और अवगत कराने के बावजूद इस मामले में सुद्ध नहीं ली गई। लोगों ने हैरानी जताई है कि आगे इस रास्ते की कनेक्टिविटी रिंग रोड से होने की जानकारी भी अधिकारियों को है। इसके बावजूद उनके द्वारा इस मामले को सकारात्मक रूप से लेने की मानसिकता नहीं बनाई गई है।