एबूजा। नाइजीरिया में बड़ा हादसा हुआ है। पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट के बाद कम से कम 94 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके में 50 लोग गंभीर रूप से जख्मी भी हुए हैं। पेट्रोल टैंकर में ब्लास्ट की ये घटना उत्तरी नाइजीरिया के जिगावा राज्य के एक गांव के पास की है। जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल का टैंकर हादसे का शिकार हो गया था। चालक ने इस पर नियंत्रण खो दिया, जिस कारण टैंकर पलट गया। टैंकर से पेट्रोल इकट्ठा करने के लिए लोगों की भीड़ जमा थी, तभी वहां ब्लास्ट हो गया।

जख्मी लोगों की हालत गंभीर

जिगावा पुलिस के प्रवक्ता ने इस मामले में अधिक जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि टैंकर के पलटने के बाद स्थानीय लोग उसमें से पेट्रोल भरने लगे। तभी जोरदार ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। उन्होंने बताया कि हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। ये घटना बुधवार की बताई जा रही है।