मालखरौदा। स्कूल जाने के लिए निकली किशोरी का अपहरण कर उसे भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार 31 अगस्त को छात्रा स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन स्कूल से छुट्टी होने के बाद भी वह शाम तक घर नहीं लौटी। उसके घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की। पीडि़ता के चाचा ने गोविंद केंवट पर अपहरण करने का शक किया तो पुलिस उसके खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध दर्जकर उसके तलाश में जुट गई। विवेचना के दौरान किशोरी उसके पास मिली। पुलिस की महिला अधिकारी ने पीडि़ता का बयान दर्ज कर लिया है। अपने बयान में किशोरी ने भगाकर ले जाने व शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने की बात बताई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 के साथ ही 366, 376 और 4 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया और सक्ती जिला जेल भेजा।