जांजगीर चांपा। जिले के कचहरी चौक स्थित सांस्कृतिक भवन में आज छत्तीसगढ़ नि:शक्त जन अधिकार सहयोग समिति के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में दिव्यांग जनों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं, रोजगारोन्मुखी गतिविधियों, संगठन की जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन तथा दिव्यांगों के अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर व्यापक चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राधा कृष्ण गोपाल ने की।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राधा कृष्ण गोपाल ने दिव्यांग जनों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को मिलने की संभावना जल्द ही है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा दिव्यांग जनों की मांगों पर कई प्रस्ताव भी भेजे गए हैं। इसके अलावा उन्होंने दिव्यांगों से अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होकर संगठन से जुडऩे की अपील की।
बैठक में बीएल होम के प्रशिक्षक सुभाष नंदा ने रोजगार से संबंधित कई उपयोगी जानकारी दी और बताया कि दिव्यांगजन कई प्रकार के रोजगार-मूलक कार्यों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं, जिनसे वे अपनी बेरोजगारी दूर कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे कई कार्य हैं, जिन्हें दिव्यांगजन अपने घर से ही कर सकते हैं। इस सुझाव को उपस्थित सदस्यों
ने सराहा और प्रशिक्षण लेने की इच्छा जताई। बैठक में वरिष्ठ सदस्य बी. आर. भारते ने संगठनात्मक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी सदस्यो से संगठन के नियमों और कार्यों को समझकर सक्रिय रूप से जुडऩे की अपील की, ताकि संगठन मजबूत हो सके।
बैठक में इकबाल अंसारी, विजय कहरा, अरविंद पंकज, कृष्णा, संतोष साहू, बजरंग यादव, बजरंग पटेल, तुलाराम खरे, सावित्री, शांति बरेठ सहित जिले भर से बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।