
फरीदाबाद, १4 दिसम्बर। नूंह हिंसा के आरोपित और पर्वतीय कॉलोनी, संजय एनक्लेव में रहने वाले बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई महेश पांचाल को अज्ञात युवको ने रात आग लगा दी।बिट्टू बजरंगी ने बताया कि उनकी डबुआ मंडी में सब्जी की दुकान है। छोटा भाई महेश देर रात करीब 1.00 बजे मंडी में था। इस दौरान एक कार में चार-पांच युवक आए और उससे पूछा कि क्या तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हो। हां कहने पर उन्होंने पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी।इससे महेश पांचाल गंभीर रूप से झुलस गया। वह जैसे तैसे युवकों से छूटकर भागा और अपने घर आ गया। घर आकर उसने बिट्टू बजरंगी को इस घटना के बारे में बताया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस की टीम अस्पताल में पहुंची इसके बाद उन्होंने मौका मुआयना भी किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।