कोरबा। नगर पालिका क्षेत्र दीपिका में आवागमन व्यस्त होने के साथ कई प्रकार की चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। खबर के अनुसार यहां एक कोयला कारोबारी के द्वारा अपनी गाड़ी को नो एंट्री के बावजूद धड़ल्ले से चलाया जा रहा है। हर रोज का सिलसिला यह बना हुआ है और इससे आवागमन बाधित हो रहा है।
राजनीतिक दलों में उछल कूद करने वाले कथित नेता से जुड़ी हुई यह गाड़ी स्थानीय स्तर पर आवागमन को बाधित करने का सबसे बड़ा कारण बनी हुई है। बताया गया कि दीपिका नगर में मुख्य मार्ग से भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है और सभी को इसका पालन करने को कहा गया है। प्रशासन और पुलिस की नजर नो एंट्री की व्यवस्था पर बनी हुई है लेकिन इसके बावजूद नियम को तोडऩे वाले इक्का-दुक्का लोग यहां मौजूद हैं जिनके कारण व्यवस्था बुरी तरह से बाधित हो रही है। बताया गया कि दीपिका चौक से इस गाने की एंट्री हर रोज मुख्य मार्ग पर होती है और यह आगमन के लिए समस्याएं खड़ी कर देती हैं। दावे किए जा रहे हैं कि यहां की सडक़ हमारी है और सिस्टम हमारा है इसलिए कुछ हो नहीं सकता। लोगों को इंतजार है कि सरकार की व्यवस्था के अंतर्गत बनाए गए नियम को चुनौती देने के मामले में क्या कुछ कार्रवाई होती है।
की जा रही कार्रवाई
सामान्य परिवहन को लेकर कई प्रकार की व्यवस्था की गई है । शहर के भीतर भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने नो एंट्री लागू है। नियम तोडऩे को लेकर शिकायत मिली थी जिस पर कार्रवाई की गई है और आगे कोई भी ऐसा करेगा तो उस पर भी कार्रवाई होगी।
-युवराज तिवारी, थाना प्रभारी दीपका